LAKHISARAI : बालू कारोबार को लेकर मुंगेर डीआईजी की ओर से बड़ी कार्रवाई की गयी है। दरअसल डीआईजी ने चानन थाना के अध्यक्ष और पुलिस निरीक्षक को बालू के अवैध खनन परिवहन में शामिल रहने के आरोप में पुलिस केन्द्र, लखीसराय वापस किये जाने की अनुशंसा की गयी।
इस अनुशंसा के आलोक में पुलिस उप महानिरीक्षक की ओर से पुनि अमित कुमार-02, थानाध्यक्ष, चानन थाना को पुलिस केन्द्र, लखीसराय वापस किये जाने के लिए आदेशित किया गया है। उन्हें 24 घंटे के भीतर पुलिस लाइन में योगदान करने का आदेश दिया गया है।
बता दें की थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप का मुंगेर स्थानांतरण होने के बाद चानन थाना की कमान एसपी ने अमित कुमार को सौंपा था। इसके पहले अमित रामगढ़ ओपी में थानाध्यक्ष थे। थानाध्यक्ष की कमान संभालने के बाद अमित कुमार द्वारा थाना स्टाप से परिचय प्राप्त करने के बाद कहा था की चानन में थानाध्यक्ष जो पुलिस पब्लिक के बीच संबंध स्थापित किया गया है, उसे जारी रखा जाएगा। क्राइम कंट्रोल पर विशेष फोकस किया जाएगा।
लखीसराय से कमलेश की रिपोर्ट