तो क्या रणबीर कपूर के कारण रणवीर सिंह से शादी नहीं कर रही दीपिका

बॉलीवुड टाउन में एक के बाद एक बड़ी शादियां हुई हैं. इन शादियों में अनुष्का शर्मा-विराट कोहली, सोनम कपूर-आनंद अहूजा नेहा धूपिया की शादी शामिल है, और काफी समय से दीपिका और रणवीर के शादी की चर्चा चल रही कि वे भी इस साल के अंत तक बंधन में बंध जायेंगे. दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, और अपने रिश्तें को सबके सामने रखा है.

शादी की डेट अभी तक सामने नहीं आया है वही मीडिया में चल रही खबरों कि माने तो अभी शादी शादी नहीं होने वाली. शादी में आ रही मुश्किलों का ज़िम्मेदार दीपिका के एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर है. दीपिका कोई भी कमिटमेंट करने में डर रही हैं. कहा जा रहा है कि पूर्व में रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद दीपिका अब कमिटमेंट करने से डरने लगी हैं. दीपिका-रणवीर के एक नजदीकी दोस्त ने बताया है कि दीपिका किसी समय रणबीर कपूर से शादी करना चाहती थीं और इसके लिए अपने करियर से समझौता करने को भी तैयार थीं.

दीपिका और रणबीर कपूर का यह रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चला था. ब्रेकअप के बाद भी रणबीर कपूर तो तुरंत उबर गए लेकिन दीपिका को तगड़ा झटका लगा था, काफी समय तक दीपिका डिप्रेशन में चली गयीं थीं. इस झटके के कारण दीपिका अब किसी भी कमिटमेंट से दूर भाग रहीं. दोनों के फैन इस शादी को लेकर काफी एक्ससिटेड है.

आपको बता दें कि रणबीर कपूर इनदिनों आलिया भट्ट को डेट कर रहे है. आलिया उनसे करीब 10 साल छोटी हैं