पटना में गहने उड़ानेवाली महिला गैंग का खुलासा, लोगों ने एक को पकड़कर पुलिस के किया हवाले

PATNA : मसौढ़ी में इन दिनों महिलाओं के गहने काट कर गायब करनेवाला गैंग काफी सक्रिय है। आये दिन भीड़ भाड़ का फायदा उठा कर कुछ महिलाएं बाजार कर रही किसी महिला को अपना निशाना बनाती हैं और मौका देख कर महिला के द्वारा पहने हुए गहने को बड़ी सफाई से उड़ा लेती है। 

आज एक बार फिर भीड़भाड़ का फायदा उठाकर छिनतई गैंग ने मसौढ़ी बाजार में कई महिलाओं को अपना निशाना बनाया। जिसमें करीब 3 महिलाओं का जितिया, एक महिला की चेन झपट्टा मारकर महिला गैंग फरार हो गई। हालांकि जितिया उड़ाते वक्त एक महिला भीड़ के हत्थे चढ़ गई। जिसके बाद भीड़ ने महिला को पकड़कर मसौढ़ी थाने को सौंप दिया। 

महिला को मसौढ़ी थाने में सौंपने के बाद पीड़ित चार औरतों ने उक्त महिला के ऊपर जेवर छिनतई का मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही गिरफ्तार महिला से पूछताछ करने में जुटी है। ताकि उसके पूरे गैंग का खुलासा हो सके।

पटना से सुजीत की रिपोर्ट