'रमजान' पर छूट तो 'नवरात्रा' पर क्यों नहीं ? नेता प्रतिपक्ष ने विस में उठाई मांग तो 'स्पीकर' ने बैठने को कहा, विजय सिन्हा बोले- यह नहीं चलेगा

PATNA: रमजान पर मुस्लिम सरकारी सेवकों को 1 घंटे की छूट तो हिंदू सरकारी सेवकों को भी नवरात्रा पर मिले एक घंटे की विशेष छूट. बिहार विधानसभा में आज नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने यह मांग उठाई. भोजनावकाश के बाद जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विजय सिन्हा ने कहा कि 22 तारीख से चैती नवरात्रा की शुरूआत हो रही है. ऐसे में बिहार सरकार सरकारी सेवकों के लिए 1 घंटे की छूट दे.
'रमजान' पर छूट तो 'नवरात्रा' पर क्यों नहीं ?
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि हाल ही में सरकार ने रमजान को लेकर मुस्लिम सरकारी सेवकों की ड्यूटी में एक घंटे की छूट दी है. ऐसे में नवारात्रा पर भी एक घंटे की छूट दी जाय. इस पर स्पीकर ने कहा कि आप बैठ जायें. आपने अपनी बात कह दी है. इस पर विजय सिन्हा ने कहा कि सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. ऐसा नहीं चलेगा. जब मुस्लिम धर्मावलंबी सरकारी कर्मचारियों को रमजान पर छूट मिल सकती है तो अन्य को क्यों नहीं ? सदन में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बैठे हैं. वे सरकार की तरफ से जवाब दें. लेकिन स्पीकर ने नेता प्रतिपक्ष को बिठा दिया.
रमजान पर मुस्लिम कर्मियों को बिहार सरकार ने दी राहत
बता दें, बिहार सरकार की ओर से सामान्य प्रशासन विभाग ने 17 मार्च को एक आदेश जारी किया था. जिसमें कहा गया है कि बिहार सरकार के सभी मुस्लिम कर्मचारियों और अधिकारियों को रमजान के महीने में निर्धारित समय से एक घंटे पहले दफ्तर आने और निर्धारित समय से एक घंटे पहले दफ्तर छोड़ने की अनुमति होगी