LATEST NEWS

पैसे के विवाद ने पकड़ा तूल, पिता ने की पुत्र की हत्या, मर्डर से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

पैसे के विवाद ने पकड़ा तूल, पिता ने की पुत्र की हत्या, मर्डर से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

सासाराम - जिले के  शिवसागर थाना क्षेत्र के कुम्हऊ गांव में आपसी विवाद में पिता पुत्र में मारपीट हो गई। इस मारपीट में पुत्र की मौत हो गई। वही पुत्र की हत्या के बाद पिता जयराम पासवान फरार है। जबकि मृतक रवि पासवान के शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया है। 

वारदात के बारे में बताया जाता है कि युवक रवि पासवान दिल्ली तथा अन्य बड़े शहरों में मजदूरी का काम करता है। वह समय-समय पर अपने कमाई का पैसा घर भेजता रहा है। 3 दिन पहले पुत्र रवि पासवान अपने घर आया तथा भेजे गए पैसे का पिता से हिसाब किताब करने लगा। जिसको लेकर पिता पुत्र में विवाद हो गया। 

इसी विवाद में पिता जयराम पासवान ने अपने पुत्र पर लाठी डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे पुत्र रवि पासवान की मौके पर ही मौत हो गई। इस वारदात के बाद पिता फरार हो गया। 

आरोपी जयराम पासवान की पत्नी ने अपने पति पर अपने ही पुत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए शिवसागर थाना में केस दर्ज कर दिया है। इस वारदात के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। उधर पिता पुत्र के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है।

रिपोर्ट- रंजन कुमार

Editor's Picks