बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुंगेर में छठ घाट की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन: डीएम- एसपी समेत नगर आयुक्त कर रहे हैं छठ घाटों का निरीक्षण

मुंगेर में छठ घाट की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन: डीएम- एसपी समेत नगर आयुक्त कर रहे हैं छठ घाटों का निरीक्षण

मुंगेर जिला के डीएम व एसपी ने नगर आयुक्त के साथ बबुआ घाट से जहाज घाट तक पैदल  जायजा लिया. मुंगेर छठ पर्व के लिए गंगा तटों का मिट्टी काट कर बने सीढ़ीनुमा घाट को ले अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. मुंगेर जिला के 56 किलोमीटर लंबे गंगा तट पे कई घाटा बने हुए है.एसे में जिला प्रशासन के द्वारा यह महत्वपूर्ण हो जाता है की कौन सा घाट सुरक्षित है और कौ सा घाट डेंजर इसको चिन्हित किया जाय .

 इसको ले मुंगेर डीएम अवनीश कुमार सिंह और एसपी जगुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी ने  नगर आयुक्त निखिल धनराज के साथ गंगा किनारे बबुआ घाट से लेकर जहाज घाट तक पैदल छठ घाट का जायजा लिया. इस दौरान सदर एसडीओ संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी साथ थे. डीएम ने छठ घाट का जायजा लेते हुए नगर निगम द्वारा बबुआ घाट से कष्टहरणी घाट तक गंगा किनारे मिट्टी काट कर तैयार कराए गए सीढ़ीनुमा घाट को और चौड़ा करने का निर्देश दिया ताकि श्रद्धालुओं को अर्घ्य के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं हो.

 साथ ही गंगा किनारे पानी में बांस की बेरिकेटिंग कर जाल लगाने का निर्देश दिया ताकि अर्घ्य के दौरान गहरे पानी में जाने से श्रद्धालु बच सकें. जहाज घाट पर गंदगी देख डीएम ने नाराजगी जताते हुए जहाज घाट की साफ-सफाई कर वहां भी सीढ़ीनुमा घाट तैयार करने का निर्देश दिया. साथ ही गंगा घाट किनारे महिलाओं की सुविधा को देखते हुए अस्थायी चेजिंग रूम बनाने का निर्देश दिया. साथ ही अर्घ्य के दौरान बबुआ घाट से जहाज घाट तक रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया। डीएम ने शहरवासियों से भी गंगा को साफ-सुथरा रखने की अपील की. गंगा घाट का जायजा लेने के बाद डीएम ने पत्रकारों को बताया कि  जर्जर घाटों की सूची तैयार कर सार्वजनिक कर दी जाएगी. 

Suggested News