KAIMUR : सासाराम संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के बदले जाने को लेकर चल रहे तमाम कयासों पर विराम लग गया है और पार्टी के घोषित प्रत्याशी मनोज कुमार ने अपना नामांकन कर दिया है। आज भभुआ समाहरणालय में उन्होंने नॉमिनेशन फाइल किया। इससे पहले मनोज राम ने अपना नामांकन कार्यक्रम स्थगित कर दिया था। जिसके बाद से यह चर्चा शुरू हो गई थी कि कांग्रेस उन्हें हटाकर सासाराम के वर्तमान सांसद छेदी पासवान को टिकट दे सकती है।
मनोज कुमार ने नॉमिनेशन के बाद बताया 10 सालों से रुके विकास के कारवां को आगे बढ़ाना है। किसान ,नौजवान सभी इनके राज में बेहाल है। सासाराम संसदीय क्षेत्र से जो जीता है उसी पार्टी की सरकार केंद्र में बनती है और रिकार्ड मतों से मेरी जीत होगी।
बेरोजगारी, शिक्षा के मुद्दों को सदन में उठाएंगे
मनोज कुमार ने बताया जनता मुझे आशीर्वाद देगी। विकास, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य या विकास का हो सभी मुद्दा पर मैं आवाज बनकर सदन में पहुंचने का काम करूंगा।
उन्होंने कहा कि इतिहास रहा है सासाराम पार्लियामेंट जो जीता है उसी का सरकार केंद्र में बनता है। इस बार मैं दावे के साथ कहना चाहता हूं कि सासाराम जीतेंगे बिहार में चमत्कारी रिजल्ट आएगा और इंडिया गठबंधन का सरकार केंद्र में बनेगा। कैमूर में मोहनिया रेलवे स्टेशन है वहां से प्रत्येक दिन बच्चे, नौजवान भाई जानवर जैसा ट्रेन में लाद कर कमाने के लिए बाहर जाते हैं।