बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में शीतलहर को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद, 154 जगहों पर की गयी अलाव की व्यवस्था

पटना में शीतलहर को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद, 154 जगहों पर की गयी अलाव की व्यवस्था

PATNA : पटना सहित पुरे बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कडकडाती ठंड से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों को ठंड से बचाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक कदम उठाये गए है. पटना के जिला पदाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि शीतलहर के प्रकोप से बचाव हेतु अलाव जलाने की व्यवस्था पटना जिलान्तर्गत सभी प्रखंडों में किया गया है. कुल 154 स्थलों पर कुल 5540 किलो ग्राम प्रतिदिन अलाव जलाई जा रही है.  

इसे भी पढ़े : रांची में सरेआम जमीन कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली, इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत

पटना सदर अनुमंडल में महावीर मंदिर के पूर्व, पटना जंक्शन टमटम पड़ाव, विस्कोमान भवन, गांधी मैदान के दक्षिण पूर्व, राम गुलाम चौक के पास, बांकीपुर बस स्टैंड, पी0एम0सी0एच0 बच्चा वार्ड, पी0एम0सी0एच0 इमरजेंसी वार्ड, फकीरवारा मस्जिद के पास, इंजीनियरिंग कॉलेज मोड़, मीठापुर बस स्टैंड गेट नं0-2, बुद्ध मूर्ति के पास झुग्गी झोपड़ी, हाई कोर्ट मजार के पास, दीघा घाट बाजार के पास, आई.जी.आई.एम.एस., दीघा रेलवे लाईन के पास, सब्जीबाग चैराहा, लंगर टोली चैराहा के पास छज्जुबाग मंदिर के पास, गोसाई टोला मोड़ पर, राजवंशी नगर हनुमान मंदिर के पास, जगदेव पथ के पास, दिनकर गोलम्बर के पास, दिनकर गोलम्बर चौक, कुर्जी मोड़ के पास, खजांची रोड मंदिर के पास, अशोक राजपथ डेन्टल के पास, जे0पी0 गोलम्बर के पास, चितकोहरा चावल बाजार के पास, शेखपुरा मोड़ के पास, आशियाना मोड़ पीलर नं0-35, बोर्ड ऑफिस  के पास, आकाशवाणी सुधा बुथ के पास, मंदिरी मोड़ दुर्गा मंदिर काठपुल के पास, मखदुमपुर डाक वाया मंदिर के बगल में, अथुआ पाठशाला आर्ट कॉलेज के पीछे, आयकर गोलम्बर पंचदीप भवन के पास, गर्दनीबाग रोड नं0-10 तालाब के पास, दीघा घाट सामुदायिक भवन के पास, बास घाट काली मंदिर के पास, पाटीपुल रेलवे पुल के नीचे एवं दरियापुर अन्नपूर्णा सीमेंट के पास अलाव जलाया जा रहा है.  

इसे भी पढ़े : थाने से कुछ ही दूरी पर जदयू नेता के दुकान में चोरी, जांच में जुटी पुलिस

वही पटना सिटी अनुमंडल अंतर्गत डंका इमली गायघाट गुलजारबाग, गुरू गोविन्द सिंह अस्पताल, पटना साहिब रेलवे स्टेशन, शहीद भगत सिंह चैक, सिटी चैक, गांध स्टेडियम मंगल तालाब, चैक शिकारपुर पुलिस चैकी, नाला पर टैम्पू स्टैण्ड ओवर ब्रिज के नीचे, नाला पर टैम्पू स्टैण्ड ओवर ब्रिज के उपर, मालसलामी थाना गांधी कल्याण उच्च विद्यालय एवं गुरू का बाग गुरूद्वारा के पास अलाव जलाया जा रहा है. 

फुलवारीशरीफ प्रखंड में संगत पर, जोगिया टोली, महावीर मंदिर, पेट्रोल पम्प के सामने, खोजा ईमली, खानकाह मोड़, मिल्लत काॅलोनी, मस्जिद चैराहा, शाहिद पथ, पेठिया, नवादा मोड़, नौहसा मोड़, खलीलपुरा, नहर पर, नया टोला मस्जिद, रानीपुर पुल, महावीर कैंसर संस्थान, टमटम पड़ाव, इसोपुर मस्जिद एवं राय चौक के पास अलाव जलाया जा रहा है. 

इसे भी पढ़े : नालंदा में भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी, एक जख्मी

उधर दानापुर अनुमंडल में सगुना मोड़, बस पड़ाव दानापुर, मोतीचक खगौल, खगौल स्टेशन, अनुमंडल अस्पताल दानापुर, जमालुद्दीन चक, गोला रोड, आर0पी0एस0 मोड़, आसोपुर मुसहरी, आदमपुर मुसहरी, तकियापर, आनन्द बाजार, रूपसपुर पुल, झाकड़ी महादेव दानापुर, हान्डी साहेब(गुरूद्वारा), पाटलीपुत्रा स्टेशन, प्रखंड परिसर दानापुर एवं रूकनपुरा मुसहरी में अलाव जलाया जा रहा है. वहीँ सम्पतचक प्रखंड में बैरिया चौक, नयाचक, सम्पतचक बाजार, एवं गौरीचक में अलाव जलाया जा रहा है. मनेर प्रखंड में मनेर पड़ाव थाना के सामने, मनेर हॉस्पिटल, टाटा कॉलोनी माधेपुर, मनेर बस्ती एवं मनेर टेम्पू स्टैण्ड में अलाव जलाया जा रहा है. बिहटा प्रखंड में बिहटा चौक, बाटा फैक्ट्री मुसहरी, स्टेशन रोड, बिहटा डोमनिया पुल, राघोपुर चौक एवं रेफरल अस्पताल में अलाव की व्यवस्था की गयी है. नौबतपुर प्रखंड में पीपलवा बस स्टैण्ड एवं रेफरल अस्पताल में अलाव जलाया जा रहा है. पालीगंज अनुमंडल में सदर अस्पताल, बिहटा मोड़ एवं चन्ढोस मोड़ में, बिक्रम प्रखंड में बस पड़ाव कनपा, प्रखंड कार्यालय परिसर, इमामवाड़ा बिक्रम, टेम्पु पड़ाव बिक्रम एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिक्रम, दुल्हिन बाजार प्रखंड में सदावेह मोड़, लाला भदरासा शंकर स्थान एवं एनखा मोड़ में अलाव जलाया जा रहा है. इसके साथ ही जिले में अन्य कई जगहों पर भी अलाव की व्यवस्था की गयी है. जिलाधिकारी ने अपर समाहर्त्ता आपदा प्रबंधन एवं सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि बढ़ती हुई ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए प्रतिदिन अलाव जलाया जाए. लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी एवं कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी. 

विवेकानंद की रिपोर्ट 

Suggested News