बिहार सरकार के आधा दर्जन मंत्रियों के जिला प्रभार में हुआ फेरबदल, मंत्रिमंडल सचिवालय ने जारी की अधिसूचना

बिहार सरकार के आधा दर्जन मंत्रियों के जिला प्रभार में हुआ फेरबदल, मंत्रिमंडल सचिवालय ने जारी की अधिसूचना

PATNA : बिहार सरकार की ओर से जिलों के प्रभारी मंत्रियों के जिलों में आंशिक संशोधन किया गया है। मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है। इसके मुताबिक मंत्री विजय कुमार चौधरी को पूर्णिया और नालंदा का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।

वहीँ बिजेंद्र प्रसाद यादव को वैशाली, अशोक चौधरी को जमुई और सीतामढ़ी का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। जबकि शीला कुमारी को लखीसराय और शेखपुरा की जिम्मेवारी दी गयी है। 

इसके साथ ही जयंत राज को रोहतास और मो.जमा खान को किशनगंज का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। बाकि जिलों के प्रभारी मंत्री का प्रभार यथावत रहेगा। 

Find Us on Facebook

Trending News