बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बेतिया में जिलास्तरीय राजस्व कार्यशाला का हुआ आयोजन, मंत्री आलोक मेहता और प्रमोद कुमार ने किया शिरकत

बेतिया में जिलास्तरीय राजस्व कार्यशाला का हुआ आयोजन, मंत्री आलोक मेहता और प्रमोद कुमार ने किया शिरकत

BETTIAH : पश्चिम चम्पारण के बेतिया समाहरणालय सभागार में आज जिलास्तरीय राजस्व कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ बिहार सरकार के गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री, बिहार सरकार के मंत्री आलोक कुमार मेहता द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जिलाधिकारी, प• चम्पारण दिनेश कुमार राय द्वारा मंत्री एवं मुख्य प्रशिक्षक का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। साथ ही शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस कार्यशाला मे राजस्व विभाग से जुड़े जिले के सभी अधिकारी शामिल हुए। वही मुख्य प्रशिक्षक के रूप में राधामोहन प्रसाद, विशेष सचिव (सेवानिवृत) उपस्थित रहे।

बता दें की राजस्व कार्यों का ससमय निष्पादन, लोगों की समस्याओं का त्वरित गति से नियमानुकूल समाधान कराने के उदेश्य से आज समाहरणालय सभाकक्ष में एक दिवसीय जिलास्तरीय राजस्व कार्यशाला का आयोजन किया। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि सरकार जिम्मेवारी पूर्वक आम जनता को खुश रखना चाहती है। राजस्व से संबंधित मामले कम से कम हो, इस हेतु कार्रवाई करनी है। 

उन्होंने कहा कि जनता राजस्व अधिकारियों, कर्मियों से काफी अपेक्षाएं रखती हैं। आपकी जिम्मेवारी के साथ-साथ आपका व्यवहार प्रबंधन बेहतर होना चाहिए। आम जनता के साथ फ्रेंडली व्यवहार करें। समस्याओं को लेकर आने वाले आमजनों को राजस्व नियमों से अवगत कराएं और नियमानुसार समाधान कराएं। साथ ही उन्होंने कहा कि अभियान बसेरा 2 सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। सरकार का प्रयास है कि राज्य में वासरहित भूमिहीन नहीं रहें। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है। इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए इस जिले के राजस्व अधिकारी एवं कर्मी तत्पर रहें।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, अपर समाहर्ता राजीव कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, राजस्व शाखा, बेबी कुमारी, एसडीएम, बगहा, डॉ0 अनुपमा सिंह सहित सभी डीसीएलआर, सीओ, आरओ, अमीन आदि उपस्थित रहे।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Suggested News