नवादा में प्रखंड कार्यालय पहुंच डीएम ने किया जातीय जनगणना का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

NAWADA: बिहार में हो रहे जातीय जनगणना लगभग खत्म ही होने वाली है। वहीं जातिगत जनगणना का डाटा एंट्री का काम भी तेजी से किया जा रहा है। जल्द ही इस काम को भी पूरा कर लिया जाएगा। वहीं रविवार को नवादा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक डीएम प्रखंड कार्यालय पहुंचे। उनके पहुंचते ही ऑफिस में अफरा-तफरी मच गया।  

दरअसल, नवादा सदर प्रखंड में जातिगत जनगणना का डाटा एंट्री का काम तेजी से किया जा रहा है। आज लगभग डाटा एंट्री का काम समाप्त हो जाएगा। जिसका निरीक्षण करने डीएम आशुतोष कुमार वर्मा सदर प्रखंड पहुंचे। इस दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए।

डीएम ने कहा कि नवादा में जातिगत जनगणना का डाटा एंट्री का काम लगभग अंतिम चरण में है। संभवत आज डाटा एंट्री का काम पूरा कर लिया जाएगा। बता दें कि बिहार सरकार द्वारा कराए जा रहे जातिगत जनगणना से न सिर्फ जाति की जानकारी ली जा रही है, बल्कि कई अन्य प्रकार की सूचनाएं भी प्राप्त की जा रही है। जिसमें लोगों की आर्थिक स्थिति, रोजगार, जीवन स्तर इत्यादि की जानकारी लिया जा रहा है।

Nsmch
NIHER

वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट में जातीय जनगणना को रोकने के लिए याचिका दायर है। जिसकी सुनवाई 14 अगस्त यानी कल होनी है। बताते चलें कि, इसके पहले जातीय जनगणना को रोकने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। जहां हाईकोर्ट ने सरकार के पक्ष में फैसला सुनाई थी। जिसके बाद याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट का रुख अपना था। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में कल सूनवाई करेगा। वहीं सरकार की ओर से भी दावा किया जा रहा कि उन्होंने लगभग जातीय गणना को करा लिया है।