शिवहर में रंग लाई दिव्यांग महिला की सीएम से फरियाद, डीएम के आदेश पर डीईओ ने गठित किया जांच टीम

SHEOHAR : पिछले 6 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा के दौरान बसहिया गांव में एक दिव्यांग महिला द्वारा शाहपुर मिडिल स्कूल शिवहर में पढ़ाई नहीं होने की शिकायत पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
महिला ने साफ-साफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कहा कि शाहपुर मिडिल स्कूल में पढ़ाई नहीं होती है। ऐसे में हम दिव्यांग महिला अपने बच्चे को कहां पढ़ाएं। इस पर मुख्यमंत्री ने डीएम की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि इसको देखवा लीजिए। जो गड़बड़ कर रहा है उस पर कार्रवाई कीजिए।
जिसके बाद जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के आदेश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एक जांच टीम गठित किया है। जिसमें दो डीपीओ और एक पीओ को शामिल किया गया है। जांच टीम को निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट सौंपे।
जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉक्टर ओम प्रकाश ने बताया कि इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे। उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं के लोगों ने इस कार्रवाई पर काफी प्रसन्न दिख रहे है। आखिरकार दिव्यांग महिला की गुहार को सीएम ने सुन ही ली।
शिवहर से मनोज कुमार की रिपोर्ट