नवादा में बदमाशों का हौसला बुलंद, दिव्यांगों को पीट पीटकर किया अधमरा

NAWADA : नवादा में बदमाशों का हौसला ऐसा बुलंद है कि दिव्यांग को भी अब नहीं बख्स रहे हैं। दबंगों ने अपनी दबंगई एक दिव्यांग व्यक्ति के ऊपर निकाली और उसकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से बुरी तरह से जख्मी युवक ने थाना में आवेदन देकर लगाया न्याय की गुहार लगाई है।
पूरा मामला अकबरपुर थाना क्षेत्र के बुधवा गांव का है। जहां बिंदेश्वरी प्रसाद यादव का दिव्यांग पुत्र कौशल कुमार अपने ट्राई साइकिल से अपने घर की ओर जा रहे थे। उसी दौरान रास्ता में रोककर गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा दिव्यांगों के साथ जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। वहीं मारपीट के दौरान दिव्यांग ने जब अपनी मोबाइल रिकॉर्डिंग करने के लिए निकाला तो उसकी मोबाइल को भी तोड़ दिया गया।
बिंदेश्वरी प्रसाद यादव का दिव्यांग पुत्र कौशल कुमार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है।इस पूरे मामले पर आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है। अकबरपुर थाना प्रभारी ने कहा है कि आवेदन प्राप्त हुई है आवेदन के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी जो वीडियो है वीडियो के आधार पर भी कार्रवाई की जाएगी।