जिला टास्क फोर्स की बैठक में शामिल हुए गया डीएम, धान अधिप्राप्ति में लापरवाह समितियों पर कार्रवाई का दिया निर्देश

GAYA : जिला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2022-23 अन्तर्गत पैक्स / व्यापारमंडल द्वारा धान अधिप्राप्ति कार्य की समीक्षा हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिला में कुल 332 समितियों द्वारा धान अधिप्राप्ति का कार्य किया जाना है जिसमें अभी तक 195 समितियों क्रियाशील हुई है। जिला में अभी तक कुल 738 किसानों से 5255.76 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें 339 किसानों का भुगतान किया गया है एवं 399 किसानों का भुगतान प्रक्रियाधीन है। जिला में कुल 33852 किसानों का ऑनलाईन निबंधन कराया गया है जिसमें 12459 रैयत किसान एवं 21393 गैर रैयरा किसान शामिल है।
जिला पदाधिकारी गया द्वारा समितियों के कम क्रियाशील होने पर सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी गया जिलान्तर्गत को शख्त निदेश दिया गया कि दो दिनों के अंदर सभी सनितियों को क्रियाशील करें। यदि दो दिनों के अंदर समितियों क्रियाशील नहीं होती है, तो ऐसे समितियों के विरूद्ध विधि सम्मवत कार्रवाई करने का प्रस्ताव संबंधित सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें,जिससे समितियों के विरूद्ध कार्रवाई की जा सके।
सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि समितियों में धान खरीद के उपरांत किसानों के भुगतान हेतु एडवाईस समिति के स्तर से तत्काल जैनरेट कराना सुनिश्चित करें। जिससे किसानों का भुगतान ससमय पर हो सके।
समीक्षा के दौरान आमस अंतरी डुमरिया, गुरूआ इमामगंज, खिजरसराय, नीमचक बधानी शेरघाटी वजीरगंज, बार्कबाजार आदि प्रखण्डों में धान अधिप्राप्ति की मात्रा कम होने के कारण काफी नाराजगी व्यक्त किया गया एवं संबंधित सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने का निदेश दिया गया। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी गया, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, गया, वरीय उप समाहर्ता (अधिप्राप्ति प्रबंध निदेशक, मगध सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि0, गया, सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, गया जिलान्तर्गत एवं पैक्स प्रतिनिधि उपस्थित थे।
गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट