मधुबनी में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर डीएम ने की बैठक, स्मारकों की साफ़-सफाई सहित दिए कई निर्देश

MADHUBANI : मधुबनी जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी संबधित पदाधिकारियो से बारी-बारी से मुख्य समारोह के आयोजन के लिए अब तक की गई तैयारियों की विस्तार से जानकारी प्राप्त कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। 

महापुरुषों की मूर्तियों ,स्मारकों की साफ-सफाई को लेकर नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्षापात को देखते हुए सभी तैयारियों को ससमय पूर्ण कर ले। जिलाधिकारी द्वारा 15 अगस्त को प्रशासन बनाम मीडिया के बीच आयोजित होने वाले फैंसी क्रिकेट मैच की तैयारियों की भी जानकारी ली गई। 

इस अवसर पर जिले के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने को लेकर भी जिलाधिकारी ने संबधित पदाधिकारियो को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी द्वारा जिले केमहादलित टोलो में झंडोतोलन की तैयारियों का भी समीक्षा किया गया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महादलित टोलो में ससमय जाकर अपनी उपस्थिति में टोला बुजुर्ग से झंडोत्तोलन करवाना सुनिश्चित करेंगे। 

Nsmch

जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस के दिन यातायात व्यवस्था को लेकर भी संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उक्त बैठक में डीडीसी विशाल राज,अपर समाहर्ता नरेश झा, नगर आयुक्त, अनिल चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, अमेत विक्रम बैनामी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सहित  सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

मधुबनी से राजकुमार झा की रिपोर्ट