NAWADA : नवादा के समाहरणालय में डीएम ने बालू के अवैध खनन को रोकने के लिए बैठक किया। जहां डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में खनन विभाग के कार्याें की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिये कि अवैध खनन को प्रतिदिन औचक छापामारी करते हुए बंद कराना सुनिश्चित करें।
बालू माफिया वर्ग को चिंहित कर विधि संवत कार्रवाई करने का निर्देश दिए। इसके लिए जिला के चयनित 04 स्थलों पर चेकपोस्ट बनाने का निर्देश दिया गया। उसके लिए पर्याप्त जगह को चिन्हित करते हुए प्रतिवेदन देने के लिए कहा गया। अभीतक जिले में कुल बालुघाटों की संख्या 29 है, जिसमें से 25 घाट का बंदोवस्ती किया गया है। 04 घाट का प्रक्रियाधीन है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में संचालित ईंट भट्ठा पर मजदूरों को प्रताड़ित करने वाले ईंट भट्ठा संचालकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए विधि-सम्मत कार्रवाई करें। किसी भी मजदूर को बंधुआ बनाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश दिये कि जिस बालू घाट पर अवैध निकासी की सूचना है, वहां पर औचक रूप से थानाध्यक्ष और अंचलाधिकारी के साथ निरीक्षण करें और अवैध बालू के उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर अविलंब रोक लगाना सुनिश्चित करें। इस बैठक में जिला खनन पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, माईनिंग निरीक्षक आदि उपस्थित थे।
नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट