बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

देर शाम एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पहुंचे गया डीएम, कोरोना सैम्पल जाँच का लिया जायजा, कर्मियों को दिए कई निर्देश

देर शाम एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पहुंचे गया डीएम, कोरोना सैम्पल जाँच का लिया जायजा, कर्मियों को दिए कई निर्देश

GAYA : ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा आज देर रात्रि गया एयरपोर्ट एवं गया रेलवे स्टेशन पर जाकर किए जा रहे कोरोना सैंपल जांच का जायजा लिया। एयरपोर्ट निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी कहा की इंटरनेशनल फ्लाइट के साथ-साथ डॉमेस्टिक फ्लाइट के भी यात्रियों का सैंपल जांच करें। जितने भी सैंपल जांच हो रहे हैं। उसकी रिपोर्टिंग गुणवत्तापूर्ण अच्छे तरीके से लिखें। ताकि नाम पता मोबाइल नंबर इत्यादि रहने से संबंधित व्यक्ति को आसानी से ट्रेस किया जा सके। आज कुल 10 फ्लाइट्स आए हैं, जिसमें म्यानमार, थाईलैंड, भूटान शामिल हैं। 

जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन तथा डीपीएम स्वास्थ्य को निर्देश दिया कि एयरपोर्ट तथा रेलवे स्टेशन पर हर हाल में सही तरीके से सैंपल जांच सुनिश्चित कराएं। उन्होंने निर्देश दिया कि एयरपोर्ट तथा रेलवे स्टेशन पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति करें। जांच कर रहे स्वास्थ्य विभाग की टीम को उन्होंने कहा कि ओल्ड एज ग्रुप वाले यात्रियों को विशेष रूप से सैंपल जांच करें।

इसके उपरांत जिला पदाधिकारी ने गया रेलवे स्टेशन पर किए जा रहे सैंपल जांच का जायजा लिया। प्लेटफार्म संख्या एक के समीप लगाए गए सैंपल जांच काउंटर में उपस्थित चिकित्सकों से आज कितने सैंपल जांच किए गए हैं उसकी जानकारी ली। बताया गया कि रैपिड एंटीजन द्वारा 319 तथा rt-pcr द्वारा 75 जांच किए गए हैं। गया रेलवे स्टेशन पर 3 पारियों में सैंपल जांच की जा रही है। 

उन्होंने उपस्थित सभी चिकित्सकों को निर्देश दिया कि पूरा नाम पता सहित डाटा एंट्री करें। ताकि उन्हें ट्रेस करने में आसान हो सके। उन्होंने रेलवे स्टेशन प्रबंधक को निर्देश दिया कि रेलवे स्टेशन पर लगातार मास्क पहने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने संबंधी माइकिंग करवाते रहें। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन 600 सैंपल जांच का टारगेट बांधते हुए अधिक से अधिक जांच करावे।

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट

Suggested News