जांच में अनियमितता पाए जाने पर डीएम का पारा हाई, दो कर्मियों को जेल में डाला

KAIMUR :  बड़ी खबर कैमूर से आ रहीं  है जहां डीएम सावन कुमार के द्वारा मोहनिया प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर की जांच कर अनियमितता पकड़ी गई है।  ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट गलत ढंग से बनाने के लिए दो कर्मियों को जेल भेज दिया गया है। 

बता दें कि पूरा मामला जिले के मोहनिया प्रखंड का है जहां आज कैमूर डीएम सावन कुमार जांच करने पहुंचे हुए थे वही जब उन्होंने जांच के द्वारा देखा कि आरटीपीएस काउंटर में  ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट को कर्मियों के बिना जांच किए ही बनाया जा रहा है और सरकार के दिए गए दिशा-निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

बताया कैसे कर रहे थे गड़बड़ी

वही डीएम सावन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नियम यह है कि जब ईडब्ल्यूएस फॉर्म जमा होता है तो कर्मचारी के सत्यापन के पश्चात ही वो  किस जाति का है किस समूह का है और उसकी आय कितनी है उस आधार पर व्यक्ति का ईडब्ल्यूएस फॉर्म बनाया जाता है लेकिन यहां ऑपरेटर के द्वारा ही सिग्नेचर कर ईडब्ल्यूएस फॉर्म बनाया जा रहा था जिससे एक सामान्य वर्ग का व्यक्ति या एससी/ एसटी वर्ग का व्यक्ति किसी अन्य वर्ग का ईडब्ल्यूएस फॉर्म बनवा लेता है तो कल के डेट में कोर्ट केस और अनावश्यक रूप से लिटिगेशन पैदा कर सकता है जिसेस काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं

Nsmch

जहां सीओ और राजस्व पदाधिकारी को  देते हुए आज दोनो लोगों को पकड़कर मोहनिया जेल भेज दिया गया है जहां उन पर प्राथमिकी दर्ज करा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।