सुबह से हो रही बारिश से DMCH का हाल हुआ बेहाल, इमरजेंसी वार्ड में घुसा पानी, मरीजों की बढ़ी परेशानी

DARBHANGA: दरभंगा में अहले सुबह से हो रही बारिश ने उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल डीएमसीएच की सूरत को एक बार फिर बिगाड़कर रख दी है। DMCH के आपातकालीन विभाग में पानी प्रवेश करने के कारण चिकित्सक, कर्मी, मरीज व उनके परिजनों की परेशानियां काफी बढ़ गई है। आपातकालीन विभाग के कमरे में पानी प्रवेश कर जाने के चिकित्सक व कर्मियों को गंदे पानी में खड़े होकर मरीज का इलाज करने को विवश है।

वहीं आपातकालीन विभाग स्थित सर्जिकल विभाग के डीसीडब्ल्यू में पानी प्रवेश कर जाने के कारण मरीज के परिजन पैर को ऊपर कर बैठे है। अगर बारिश नहीं थमी तो डीएमसीएच के अन्य वार्डों में भी पानी प्रवेश कर जाएगी। अपने परिजन का इलाज कराने आए बैजू चौपाल ने कहा कि सुबह से हो रही बारिश के कारण कमरे के अंदर पानी प्रवेश कर गया है। जिसके चलते हमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

उन्होंने बताया कि, कमरे में पानी प्रवेश कर जाने के कारण हमलोग मजबूरी में पैर ऊपर करके बैठे हुए हैं। कमरे में पानी प्रवेश कर जाने के कारण चप्पल, निडिल व अन्य सर्जिकल सामान पानी में तैर रहा है। वही उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी समस्या यह हो गई है कि अब हम लोग खाना कहां खायेंगे और सोएंगे कहां। वहीं उन्होंने कहा कि इस स्थिति के लिए सरकार को सोचना चाहिए। वहीं नेपाल के धनुषा जिला से अपने मरीज का इलाज कराने आए रणधीर ने कहा कि हमारे साढू के लड़के का तबीयत खराब होने के कारण इलाज करने के लिए पहले हम लोगों ने जयनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। 

Nsmch

वहीं डॉक्टर ने कहा कि इसे सांप काट लिया है। इसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराइये। जिसके बाद हमलोगों ने जयनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। यहां आने के बाद काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर व्यवस्था की घोर कमी है। आपातकालीन विभाग में पानी घुसा हुआ है। हमारे नेपाल में इस प्रकार की व्यवस्था नहीं है। यहां की सरकार को इस व्यवस्था को ठीक करना चाहिए।