बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

याद है ना नए संसद भवन को लेकर कैसे कैसे कसीदे पढ़े गए थे! लोकसभा में सुरक्षा चूक के बाद मोदी सरकार पर हमलावर हुई लालू यादव की राजद

याद है ना नए संसद भवन को लेकर कैसे कैसे कसीदे पढ़े गए थे! लोकसभा में सुरक्षा चूक के बाद मोदी सरकार पर हमलावर हुई लालू यादव की राजद

पटना. लोकसभा में सुरक्षा चूक का मामला सामने आने के बाद लालू यादव की पार्टी राजद ने केंद्र की मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. राजद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में बने नए संसद भवन की सुरक्षा व्यवस्था की खामियों को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. लोकसभा में बुधवार को दो शख्स के दर्शक दीर्घा से कूदने की घटना पर राजद ने केंद्र सरकार से कई सवाल किए. राजद की ओर से इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल दागा गया और नए संसद भवन की सुरक्षा खामियों को कटाक्ष किया. 

बिहार के सत्तारूढ़ महागठबंधन सरकार के प्रमुख सहयोगी दल और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की पार्टी राजद ने लोकसभा की घटना को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर बिना पीएम मोदी का नाम लिए तंज कसा है. रजद की ओर से घटना से जुड़े फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा गया – ‘याद है ना नए संसद भवन की 'आवश्यकता', भविष्य को लेकर 'दूरदर्शिता' और अत्याधुनिक 'सुरक्षा उपायों' को लेकर कैसे कैसे कसीदे पढ़े गए थे!’ 

दरअसल, इसी वर्ष नए संसद भवन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. उस दौरान यहां की सुरक्षा को लेकर कई तरह के दावे किए गए थे. हालांकि बुधवार को एक अप्रत्याशित घटना हुई और दो शख्स अचानक से दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए. उनके कूदते ही हड़कंप मच गया. हालांकि लोकसभा में मौजूद सांसदों ने दोनों को पकड़ लिया और जमकर धुनाई की. तब तक लोकसभा में मौजूद सुरक्षाकर्मी भी वहां आ गए दोनों को अपनी पकड़ में ले लिया. 

लोकसभा में हडकम्प मचाने वाले दोनों युवकों के पास एक स्मोक भी था जिससे उन्होंने पूरे सदन में पीले रंग का धुआं कर दिया. जांच में पता चला कि मैसूर के सांसद प्रताप सिम्हा द्वारा सागर शर्मा और एक अन्य का पास निर्गत हुआ था. वही दोनों शख्स देश के लोकसभा में उत्पात मचाए. अब इसी को लेकर राजद ने केंद्र सरकार और नए संसद भवन को लेकर जो बातें कही गई थी उस पर मोदी सरकार को घेरा है. 


Editor's Picks