दहेज हत्या! अप्रैल में हुई शादी, आठ माह बाद गांव के पोखर में तैरती मिली नवविवाहिता की लाश

CHHAPRA : छपरा के मांझी थाना क्षेत्र के सलेमपुर पोखर में मिला नवविवाहिता का शव बरामद किया गया है। जिसके बाद मृतका के परिजनों हत्या की आशंका जताई है। वहीं लाश मिलने की घटना के बाद पुलिस मामले के जांच में जुट गई है।

इससे पहले मांझी थाना क्षेत्र के घोरहाट पंचायत के सलेमपुर पोखर के में एक महिला का शव तैरते मिलने से सनसनी मचा गयी, शव की शिनाख्त पंकज महतो के पत्नी काजल कुमारी के रूप में हुई ,काजल के परिजनों ने काजल के ससुराल वालों पर मारपीट कर पोखर में फेंकने का आरोप लगाया है,। 

पिता ने बताया सलेमपुर गांव के मनोज महतो के पुत्र पंकज महतो से इसी साल 2022 के अप्रैल माह में हुआ था बार बार मनोज महतो द्वारा मेरे बच्ची के साथ मारपीट किया करते थे। परिवार के सभी सदस्य उन्होंने यह भी कहा कि मेरे दहेज को लेकर प्रताड़ित किया करते थे। आज पोखर में उसका शव मिला, शव को अपने कब्जे में लेकर अंत परीक्षण के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया ।

Nsmch