बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार की बेटी डॉ देवीना कृष्णा बनीं विश्व प्रसिद्ध एण्डलास यूनिवर्सिटी में एडिटर

  बिहार की बेटी डॉ देवीना कृष्णा बनीं विश्व प्रसिद्ध एण्डलास यूनिवर्सिटी में एडिटर

Patna: बिहार की बेटी डॉ देवीना कृष्णा को इंडोनेशिया के एण्डलास विश्विद्यालय में एडिटर बनाया गया है. बिहार से शिक्षा के क्षेत्र में यह एक बड़ी उपलब्धि है. डॉ देवीना इंडोनेशिया के विश्वप्रसिद्ध एण्डलास यूनिवर्सिटी में विविध जर्नल की एडिटर बनाई गयी हैं.  वर्तमान में पटना वीमेन कॉलेज के अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर डॉ देवीना जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली से भाषा विज्ञान में पीएचडी की डिग्री हासिल की है. 

उन्होंने पद्मश्री डॉ अन्विता अब्बी व प्रो पिके पांडेय जैसे गुरुओं के  नेतृत्व में उन्होंने भाषा के ऊपर काफी काम भी किया है.  डॉ देवीना ने बताया कि वो भोजपुरी के साथ बिहार की विलुप्त होती क्षेत्रीय भाषाओं  मगही आदि पर काफी काम रही हैं. उन्होंने कहा कि वो बिहार की विलुप्त होती भाषाओं को बचाने को लेकर काफी प्रयासरत हैं.  यहीं नहीं बिहार के ग्रामीण इलाकों में लड़कियों के शिक्षा के क्षेत्र में इनका काफी महत्वपूर्ण योगदान रहता है. 

इससे पहले भी बिहार की इस बेटी ने शिक्षा के क्षेत्र में बिहार का नाम रौशन करने के साथ कई और महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है. पिछले वर्ष ही डॉ देवीना के लिखे गए जर्नल को यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास ने अपने छात्रों को पढाने का फैसला किया था. इसके अलावें यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड में उन्होंने विलुप्ति होती भाषाओं को लेकर सेमिनार में शिरकत की थी.


Suggested News