पटना में पहल की ओर से "डा० के० के० शरण स्मृति चिकित्सक सम्मान' समारोह का हुआ आयोजन, कई चिकित्सक हुए सम्मानित

पटना में पहल की ओर से "डा० के० के० शरण स्मृति चिकित्सक सम्मान' समारोह का हुआ आयोजन, कई चिकित्सक हुए सम्मानित

PATNA : आज पब्लिक अवेयरनेस फॉर हेल्थफुल एपरोच फॉर लिविंग (पहल) के द्वारा पटना में "डा० के० के० शरण स्मृति चिकित्सक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार के जाने माने चिकित्सक शामिल हुए।

वहीँ समारोह में नेत्र विभाग, पटना मेडिकल कॉलेज के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो० डा० अखोरी, एस. बी. सहाय, पूर्व शिशु रोग विभागाध्यक्ष, नालंदा मेडिकल कॉलेज के प्रो० डा० अजीत कुमार पाण्डेय एवं कनाडा के वरिष्ठ शल्य चिकित्सक डा० अन्नदा कुमार पाण्डेय को "डा० के० के० शरण स्मृति चिकित्सक सम्मान" वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डा. आर. के. पी. सिन्हा एवं पूर्व सिविल सर्जन तथा रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष डा० शंकरनाथ तथा वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डा० आर० आर० प्रसाद के द्वारा स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम् प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पब्लिक अवेयरनेस फॉर हेल्थफुल एपरोच फॉर लिविंग (पहल) के चिकित्सा निदेशक एवं वरिष्ठ फिजिशियन डा. दिवाकर तेजस्वी ने बताया कि "पहल" द्वारा विगत 20 वर्षो से समय-समय पर स्वास्थ्य जागरूता कार्यक्रम एवं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाये जाते रहे हैं। साथ ही ग्राम-वीर, पटना में अक्षर ज्ञान कार्यक्रम, कम्प्यूटर सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जा रहें है। 

धन्यवाद ज्ञापन शिशु रोग विशेषज्ञा डा० किरण शरण ने किया। इस अवसर पर स्मृति अभिजित, नंदनी शरण, डा० दीपिका तेजस्वी, डा० अश्वनी कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Find Us on Facebook

Trending News