पटना में औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ से अधिक की अवैध दवाएं जब्त

पटना में औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ से अधिक की अवैध दवाएं जब्त

पटना. औषधि विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक करोड़ 18 लाख की दवाई जब्त की है. बिहार की सबसे बड़ी दवा मंडी पटना के गोविंद मित्रा रोड के बिहारी साव लेन के नारायण मार्केट में औषधि विभाग ने छापेमारी कर 1 करोड़ 18 लाख की अवैध दवाएं पकड़ी हैं. जीएम रोड के बिहारी साव लेनमें बिना लाइसेंस के गोदाम से ड्रग डिपार्टमेंट ने 150 कार्टन दवाएं जब्त की है.

सहायक औषधि नियंत्रक डॉ सचिदानंद ने बताया कि इन दवाओं में ज्यादातर एंटीबायोटिक,मल्टी विटामीन और पेन किलर हैं.उन्होंने कहा कि दवाओं को जांच के लिए सरकारी प्रयोगशाला में भेज दिया गया है.सहायक औषधि नियंत्रक डॉ सचिदानंद ने कहा कि गोदाम को सिल कर दिया गया है.

 गोदाम से 150 कार्टन दवाएं जब्त की गई हैं,इनमें सबसे अधिक जीएम रोड में स्थित उमा फार्मा की 140 कार्ट दवाओं को जब्त किया गया है वहीं 10 कार्टन दवाएं हरिहंत फार्मा की है.

सहायक औषधि नियंत्रक डॉ सचिदानंद ने बताया कि जब्त की गई दवाओं की सूची बना कर जवाओं को कब्जे में रखने के लिए सीजीएम कोर्ट से अनुमति मांगी गई है.

Find Us on Facebook

Trending News