बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया में दवा दुकानों की ड्रग इंस्पेक्टर ने की जांच, एक गिरफ्तार

गया में दवा दुकानों की ड्रग इंस्पेक्टर ने की जांच, एक गिरफ्तार

GAYA : गया में ड्रग इंस्पेक्टर ने कार्रवाई करते हुए गुरारू बाज़ार में सभी दवा दुकानों की जांच की. इस कार्रवाई को लेकर गुरारू बाजार और  मथुरापुर बाजार की सभी दवा दुकानें बंद हो गयी. बताते चलें कि गुरारू थाना क्षेत्र के मथुरापुर बाजार में जिलाधिकारी के आदेश पर औषधि निरीक्षकों की टीम ने अवैध रूप से वर्षों से संचालित शारदा मेडिकल का जांच किया. 

साथ ही अवैध रूप से संचालित दुकान की दवाओं को जब्त किया. इस मामले में एक दुकान के प्रोपराइटर अखिलेश यादव को गिरफ्तार किया गया है. 

उनपर गुरारू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जांच टीम में ड्रग इंस्पेक्टर टेकारी, शेरघाटी, गया सदर के अलावे मजिस्ट्रेट के रूप में अंचल अधिकारी, गुरारू और दल बल के साथ थानाध्यछ गुरारू शामिल थे. दवा दुकानों की जांच की खबर मिलते ही पूरे बाज़ार के दवा दुकानों में हड़कंप मच गया. दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर दी. 

जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पूरे दिन लोग दवाओं के लिए इधर-उधर भटकते रहे. बताया जा रहा है की गुरारू प्रखण्ड में पहली बार किसी दवा दुकान में छापेमारी की गयी है. 

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट  


Suggested News