भारी बारिश के कारण महीनों बाद झरने में आया पानी, लोगों को बंद करनी पड़ी अपनी दुकान

DEHRI : खबर रोहतास जिला से है। नौहट्टा के पास महादेव के जलप्रपात में अचानक उफान आ गया है। कल रात से हुए मूसलाधार बारिश के बाद महादेव को जलप्रपात का रफ्तार काफी तेज हो गया है। पानी का बहाव इतना अधिक है कि आसपास के दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर यहां से हट गए हैं।
बता दे कि महादेव खोह में भगवान शिव की मंदिर है। जिसके बगल में जलप्रपात है। मूसलाधार बारिश के बाद जलप्रपात में पानी का रफ्तार काफी तेज हो गया। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस प्रकार जलप्रपात का बहाव मंदिर के सीढ़ियों तक आ गया है।
इसके बाद फिलहाल वहां दर्शनार्थियों को रोक दिया गया है। पहाड़ों पर मूसलाधार बारिश के बाद वाटरफॉल में पानी का बहाव तेज हो जाता है। जो काफी खतरनाक हो गया है।