बिहार के 11 हजार शिक्षकों पर चला के के पाठक के फरमान का डंडा... शिक्षा विभाग ने रोक दिया सबका वेतन

पूर्णिया- शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्यारह हजार शिक्षकों के अगस्त माह के वेतन पर रोक लगा दिया है. इन शिक्षकों ने अपना प्रोफाइल शिक्षा विभाग के ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड कहीं किया था. 31 जुलाई तक प्रोफाइल अपलोड करना था.इस मामले को शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया और जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दिया. पूर्णिया जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र में लिखा है कि कार्य में रुचि नहीं लेने से प्रदर्शन खराब हुआ है, पूर्णिया डीइओ ने कहा कि ई-शिक्षा पोर्टल के दो मॉडल एक विद्यालय का और दूसरा शिक्षक का है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के प्रोफाइल अपलोड करने के बाद संबंधित बीइओ जांच कर जिला कार्यक्रम अधिकारी को अग्रसरित करते. डीइओ ने तीन दिनों के अंदर अपना प्रोफाइल अपलोड करने का निर्देश दिया है.
बता दें शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बनाए जाने के बाद शिक्षा विभाग में व्यापक सुधार हो रहे हैं. शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाए जाने के बाद केके पाठक ने स्कूली शिक्षा में सुधार के लिए एक के बाद एक कई कड़े फैसले लिए हैं.
बिहार में प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने हड़कंप मचा दिया है. समय पर स्कूल खुलने लगे हैं. शिक्षक समय से स्कूल आने-जाने लगे हैं. यह अकेले केके पाठक की सख्ती का कमाल माना जा रहा है . शिक्षकों और कुछ राजनीतिज्ञों को भले ही केके पाठक की सक्रियता खलती हो, लेकिन आम आदमी उनके काम से खुश हैं.