पटना- बिहार में तापमान में उतार- चढ़ाव देखने को मिल रही है.बिहार में अभी भी थोड़ी ठंड लोगों को सुबह और शाम में महसूस हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अगले 2-3 दिन तक न्यूमतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. इसके बाद 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड की बढ़ोतरी तापमान में देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाग के 13 मार्च यानी आज से बिहार का अधिकतम तापमान 30°डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है. मौसम विभाग ने साल 2024 मार्च से लेकर मई 2024 तक गर्मी के मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि देश के ज्यादातर इलाकों में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार मार्च से मई तक गर्मी के दिनों में बढ़ोतरी हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. राज्य में मंगलवार से हवा का रूख बदल गया है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को पटना सहित 30 शहरों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई. वहीं 12 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है जबकि 19 शहरों में न्यनतम पारा चढ़ा है.