BODH GAYA :झारखंड में हो रहे लगातार मूसलाधार वर्षा के कारण मुहाने नदी और निरंजना नदी उफान पर है। ये दोनों नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है, जिसके कारण बोधगया प्रखंड इलाके के कई गांव में पानी फैल गया है। ग्रामीणों के आने जाने का मार्ग अवरूद्ध हो गया है।, बसाढी पंचायत के घुघरिया और बतसपुर में सड़क के ऊपर से पानी का बहाव हो रहा है, इतना ही नहीं घूघरिया स्थित बालू पर टोला में लगभग एक सौ महादलित परिवार गुजर बसर करते थे जिनका इस बाढ़ में आशियाना बह गया है।
घूघरिया के ग्रामीण ने बताया कि हमलोग के घर के साथ साथ मवेशी भी बह गई है। साथ ही राशन और बर्तन का भी बहाव हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि हमलोग चारों तरफ से बाढ़ के पानी से घिर गए हैं और छोटे छोटे बच्चे और महिलाओं को काफी समस्या हो रही है,उन्होंने कहा कि सिलौंज में जो डेम बनाई गई है उसी के कारण हमलोग के घरों तक पानी पहुंच जाता है। इसके अलावा हमलोगों को आने जाने का कोई सुगम मार्ग की व्यवस्था की जाए। महादलित टोले के ग्रामीणों ने कहा कि सरकार से हमलोग मांग करते है कि हमलोग सभी को आवास योजना का लाभ दिया जाय,
वही दूसरी तरफ किसानों के द्वारा लगाए गए धान की फसल और सब्जियों का खेत भी पूरा जलमगण हो गया है। किसानों ने कहा कि किसी तरह से पूंजी एकत्रित कर हमलोग धान की फसल की रोपाई कर दिए थे जो पूरा का पूरा पानी में डूबकर बर्बाद हो गया है, किसानों ने सरकार से उचित मुआवजे की मांग किया है, इधर बसाढ़ी पंचायत के मुखिया ईश्वर मांझी पूर्व उप मुखिया मनोरंजन प्रसाद शमदर्शी ने चिंता जाहिर किया है।
पूर्व उप मुखिया मनोरंजन प्रसाद शमदर्शी ने बताया कि इस बाढ़ के कारण हमारे पंचायत के जितने लोगो की नुकसान हुई है। उसके लिए खेद है हम प्रशासन से मांग किए है कि बाढ़ के पीड़ितो को उचित मुआवजा मिले ।साथ ही सिलौंजा डेम को कुछ दूर और बाउंड्री करने को लेकर पहले भी हम जिलाधिकारी से मांग किए थे और इस घटना के बाद एक बार फिर इस समस्या से अवगत करा चुके हैय़ उन्होंने कहा की बहुत जल्द ही लोगो को उचित मुआवजा दिया जाएगा।
REPORT - SANTOSH KUMAR