पूर्णिया में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चलें लाठी डंडे, आधा दर्जन लोग हुए जख्मी

PURNEA : पूर्णिया में रास्ते में पानी जमे होने को लेकर हुए मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। इस हिंसक मारपीट में दोनों पक्षों को मिलाकर 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों का इलाज पूर्णिया के जीएमसीएच में चल रहा है। समूची घटना शहर के मरंगा थाना क्षेत्र के लालगंज विक्रमपट्टी की सुबह करीब 10 बजे की है। घटना की जानकारी मिलते ही मरंगा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंसक हमले में घायल हुए नृपेंद्र यादव पक्ष सहित नितेश कुमार यादव और लता देवी शामिल हैं। जबकि दूसरे पक्ष से प्रदूम कुमार , भोला महलदार, परमेश्वर महलदार, संजो देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। 

Nsmch

बताया जा रहा है की रास्ते में पानी जमे होने के कारण दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हुआ। नृपेंद्र यादव और भोला महलदार में आपसी कहासुनी शुरू हुई। जिसके बाद पुराने जमीनी विवाद के खुन्नस में दोनो पक्ष आपस में भिड़ गए।

देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से लाठी डंडे और ईंट पत्थर चलने लगी। हिंसक मारपीट में दोनों पक्षों को मिलकर 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए पूर्णिया के जीएचचीएच लाया गया है। जहाँ इनका इलाज जारी है।

पूर्णिया से अंकित कुमार झा की रिपोर्ट