तारापुर में चुनावी सभा के दौरान सीएम नीतीश का भारी विरोध, '19 लाख रोजगार' की याद दिला युवाओं ने किया प्रदर्शन

पटना. बिहार में दो सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हो रहा है. इसको लेकर सियासी दल चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस बीच मुंगेर के तारापुर में जदयू प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लोगों का विरोध का समाना करना पड़ा. चुनावी सभा के दौरान लोग 19 लाख रोजगार की तख्तियां लेकर प्रदर्शन करते दिखे.
बात दें कि बिहार में दरभंगा के कुशेश्वरस्थान और मुंगेर के तारापुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. 30 अक्टूबर को मतदान होगा. ये दोनों सीट जदयू विधायकों के आकस्मिक निधन होने के चलते खाली हो गयी थी. बीच तारपुर में अपने प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे बिहार के सीएम नीतीश कुमार को युवाओं का विरोध का सामना करना पड़ा. युवाओं ने अपने हाथों में तख्तिया लेकर प्रदर्शन किया.
बता दें कि तारापुर के टेटिया बाजार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंच पर चुनावी भाषण देने पहुंचे. इस दौरान भाषण शुरू होते ही मंच के सामने कई युवकों हंगामा करने लगे. वे सरकार के विरोध में नारेबाजी करने लगे. प्रदर्शनकारियों के हाथ में तख्तियां थीं, जिसपर '19 लाख रोजगार कब मिलेगा नीतीश सरकार?' और 'युवा पर दीजिये ध्यान बेरोजगारी से है परेशान' जैसे नारे लिखे हुए थे...