वाह रे सुशासन! बिहार के समस्तीपुर में अपराधियों ने थानाध्यक्ष को मारी गोली,हालत गंभीर,छापेमारी के दौरान घटी घटना...

समस्तीपुर- अपराधियों ने मोहनपुर थानाध्यक्ष  नंदकिशोर यादव को गोली को मार दी है.बिहार के समस्तीपुर में अपराधियो के हौसले बुलंद हैं. पुलिस पस्त तो अपराधी मस्त नजर आ रहे है. अपराधी पुलिस को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे है.जिलें में छापेमारी के दौरान मोहनपुर ओपी छानाध्यक्ष को अपराधियों ने गोली मार दी है.

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. इसका ताजा उदाहरण है बिहार के समस्तीपुर के मोहनपुर थाना अध्यक्ष को अपराधियों के द्वारा गोली मारा जाना. इस संबंध में समस्तीपुर एसपी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि यह बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. पिछले 1 हफ्ते से मोहनपुर थाना क्षेत्र में देखा जा रहा था कि लगातार भैंस चोरी की घटनाएं घट रही हैं.


Nsmch

इसे देखते हुए एसएचओ मोहनपुर नंदकिशोर जी लगातार चोरी को रोकने का काम कर रहे थे. इस संबंध में जांच के दौरान पता चला कि नालंदा का एक गैंग मवेशी चोरी का काम कर रहा है. कुछ मोबाइल नंबर भी सामने आया था .मोबाइल नंबर के आधार पर उन्होंने जांच की प्रक्रिया शुरू की तो उन्हें पता चला कि कुछ मवेशी तस्कर थाना क्षेत्र में आए हुए हैं और वे एक बार फिर से मवेशी चुराने की काम में लगे हुए हैं. इसके बाद छापेमारी कर उन्होंने तीन चोरों को पकड़ा एक ट्रक और एक पिक अप भान  भी पकड़ा गया। उसे थाना लेकर गए पूछताछ की पूछताछ के बाद कुछ और गैंग मेंबर्स के बारे में जानकारी मिली .जानकारी मिलने के बाद बाकी गैंग मेंबर्स को पकड़ने के लिए गए और उसी क्रम में घटना घटी है. बताया जा रहा है कि जब यह छापेमारी करने गए तो उस समय 8 से 10 मवेशी चोर वहां मौजूद थे। इस समय जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की गई तो अपराधियों ने उन्हें सर में गोली मार दी ।उनकी हालत नाजुक है उनका इलाज चल रहा है.

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि एक चोर को पकड़ लिया गया है उससे पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.  उन्होंने बताया कि  मोहनपुर थाना अध्यक्ष का हालत नाजुक है. उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था की गई है. पुलिस अधीक्षक के अनुसार थानेदार के आंख के उपर दोली लगीहै. बिहार में हाल के दिनों में क्राइम की घटनाओं में इजाफा देखा जा रहा है. मर्डर, हत्या और दुष्कर्म की घटनाएं ज्यादा संख्या में दर्ज की जा रही हैं.