लूटपाट के दौरान स्वर्ण व्यावसायी को मारी गोली, आभूषण, रुपये, चाबी से भरे बैग और बाइक लेकर भागे बदमाश

DARBHANGA : बिहार में फिर से सर्राफा कारोबारी को निशाना बनाया गया है। बीती रात जिले के विशनपुर थाना क्षेत्र के पोअरिया पावर स्टेशन स्थित रक्सी पुल के पास बदमाशों ने लूट दौरान एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने जमीन पर गिरे आभूषण, रुपये, चाबी से भरे बैग और डिस्कवर बाइक बीआर07एजे-5409 लूटकर समस्तीपुर की ओर फरार हो गए।

इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए गए घायल स्वर्ण कारोबारी ने पुलिस को बताया कि एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर आगे से घेर लिया। कुछ समझते उससे पहले गोली मार दी। इसके बाद बाइक व बैग लूटकर समस्तीपुर की ओर फरार हो गए।

मामले की जांच के लिए पहुंचे सिटी एसपी सागर कुमार और सदर एसडीपीओ अमित कुमार डीएमसीएच ने  बताया कि जख्मी व्यवसायी खतरे से बाहर है। लगभग 50 हजार रुपये के आभूषण व नकदी और बाइक की लूट होने की बात कही।

Nsmch
NIHER

पुलिस ने बताया कि नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है। बहुत जल्द पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। हालांकि, जख्मी के स्वजन ने लगभग दो लाख रुपये के आभूषण व नकदी के लूट होने की बात कही है। बताया कि प्रतिदिन की तरह लोकेश देर शाम अपनी दुकान बंदकर घर आ रहा था। इसी बीच बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे दिया।

घटना से स्वर्ण व्यवसायियों में आक्रोश

उधर, पूरे शहर में यह खबर आग की तरह फैल गई। काफी संख्या में स्वर्ण व्यवसायी व शहर के लोग डीएमसीएच पहुंच गए, जो पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोशित थे। नगर विधायक संजय सरावगी भी जख्मी से मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है। आए दिन आपराधिक घटनाएं घट रही है। पुलिस सिर्फ भूमि और शराब मामले में लगी है। अपराधियों में पुलिस का भय समाप्त हो गया है।