बिहार में दशहरा की धूम,प•चम्पारण के ऐतिहासिक बेतिया फैंसी मेला का उदघाटन, भगलपुर में शोभायात्रा में डीजे पर पूर्णरूपेण पाबंदी, पंडालों के चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

भागलपुर/प•चम्पारण- बिहार में दशहरा की धूम है. बेतिया फैंसी मेला का बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी व प•चम्पारण के भाजपा सांसद सह पूर्व बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने फिता काट उदघाटन किया. उदघाटनकर्ता डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि मेला सांस्कृतिक सामाजिक परिवेश को संजोये रखने का एक प्राचीन माध्यम है. यह मेला 100 वर्षो से भी पुराना मेला है . यहा के बाद यही मेला सोनपुर जाता है. आधुनिक युग में सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने तो दुरियां अब एक तरह से मिटा दी है.पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि या फैंसी मेला बहुत पुराना मिला है यहां लोग प्रेम भाव से मिला करने आते हैं और खेलकूदय देखकर के जाते हैं उन्होंने कहा कि दुर्गा मां सब कुछ शांतिपूर्ण और सद्भावना बनाए रखने के लिए शक्ति दे.
वहीं भागलपुर में दशहरा मेला को लेकर पुलिस प्रशासन पूर्णरूपेण कमर कस ली है, इसको लेकर आज सीटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने भागलपुर वासियों से अपील करते हुए कहा कि शांतिपूर्वक व सौहार्द के साथ दशहरा पर्व मूल भावनाओं के साथ मनाई और महिलाओं तथा बच्चों का सम्मान करें साथ ही सीटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने कहा कि भीड़ में जो भी उपद्रवी और असामाजिक तत्व है उनको चिन्हित करने के लिए हर पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और वीडियोग्राफी भी की जा रही है, शेरनी दल भी लगी हुई है, टाइगर मोबाइल सीआईटी टीम भी प्रतिनियुक्त है, हर चौक चौराहा पर भी फोर्स तैनात है, सोशल मीडिया के सभी गतिविधियों पर पैनी नजर है ट्रिपल आईटी के माध्यम से शहर में लगाए गए 1800 कैमरे से भी मॉनिटरिंग की जा रही है शोभायात्रा में भी डीजे पर पूर्ण रूपेण पाबंदी है पूजा में शर्तों पर जो रजिस्ट्रेशन जारी की गई है अगर नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।