बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सुबह-सुबह बिहार के इन जिलों में लगे भूकंप के झटके, इतनी थी तीव्रता

सुबह-सुबह बिहार के इन जिलों में लगे भूकंप के झटके, इतनी थी तीव्रता

DESK : नेपाल के काठमांडू में रविवार की सुबह 7 बजकर 58 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई है। काठमांडू से 147 किमी दक्षिण-पूर्व में इसका केंद्र था। इस भूकंप के झटकों का असर नेपाल से सटे बिहार के कुछ जिलों में भी महसूस की गई है।  इसके अलावा दार्जलिंग, असम में भी कुछ सेकेंड के लिए भूकंप के झटके लगे हैं। 

सिर्फ सात सेकेंड के लिए हिली धरती

मधुबनी और दरभंगा सहित कई जिलों में भी धरती हिली है। वहीं मुजफ्फरपुर, सुपौल, कटिहार, लखीसराय में भी लोगों ने पांच से सात सेकेंड के लिए भूकंप के झटके महसूस किए हैं। सात  नेपाल से सटे यूपी के कुछ जिलों में भी झटके लगे हैं।


Suggested News