उत्तर भारत में भूकम्प के झटके, दिल्ली-NCR सहित इन राज्यों में मचा हड़कंप, तीव्रता 6.2

उत्तर भारत में भूकम्प के झटके, दिल्ली-NCR सहित इन राज्यों मे

DESK. उत्तर भारत में मंगलवार को भूकम्प के झटके महसूस किए गए. दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली -एनसीआर में भूकम्प के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र नेपाल बताया गया है.  

वहीं रिक्टर स्केल पर भूकम्प की तीव्रता पहले 6.2 मापी गई है. वहीं दूसरी बार में रिक्टर स्केल पर भूकम्प की तीव्रता4.6 बताई जा रही है. भूकम्प के कारण हिमालयी इलाके के अधिकांश राज्यों में धरती हिली और लोगों में भूकम्प से हड़कंप जैसा महसूस किया गया. 


Nsmch

Follow the News4Nation channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va4DVE50rGiTiGWd5R0x