बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पूर्व मध्य रेलवे ने बनाया कमाई का नया रिकॉर्ड, पिछले साल की तुलना में 25.61 प्रतिशत बढ़ी आय

पूर्व मध्य रेलवे ने बनाया कमाई का नया रिकॉर्ड, पिछले साल की तुलना में 25.61 प्रतिशत बढ़ी आय

पटना। पूर्व मध्य रेलवे को चालू वित्त वर्ष 2022 23 की प्रथम तिमाही यानी अप्रैल से जून महीनों के बीच यात्री परिवहन एवं माल ढुलाई से रिकॉर्ड आमदनी हुई है। प्रथम तिमाही के दौरान पूर्व मध्य रेलवे को 6837.16 करोड़ रुपए की प्रारंभिक आय हुई है जो पिछले वित्त वर्ष की जून माह में समाप्त हुई प्रथम तिमाही के प्रारंभिक आय 5443.22 करोड रुपए की तुलना में 25.61% ज्यादा है। 

चालू वित्त वर्ष की प्रथम तीन महीनों में पूर्व मध्य रेलवे को यात्री यातायात से 837.23 करोड रुपए की आय हुई। यह पिछले वर्ष की मौजूदा तिमाही में हुई 417.66 करोड रुपए की तुलना में करीब दोगुना है। सिर्फ जून 2022 महीने में पूमरे को 274.48 करोड़ रुपए प्राप्त हुए जबकि पिछले साल के जून महीने में 249.43 करोड़ रुपए प्राप्त हुए थे। यानी पिछले साल की तुलना में इस साल जून में 4% ज्यादा आय हुई है।

कमाई की बात करें, तो पूर्व-मध्य रेलवे को चालू वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही में माल ढुलाई से 5817.07 करोड़ रुपए की प्रारंभिक आय हुई है। यह पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 की प्रथम तिमाही में माल ढ़ुलाई से प्राप्त प्रारंभिक आय 4948.48 करोड़ रुपए की तुलना में 17.55 प्रतिशत अधिक है।

पूर्व-मध्य रेलवे ने चालू वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही में रिकॉर्ड 46.05 मिलियन टन माल लदान किया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में 41.17 मिलियन टन की तुलना में 11.84 प्रतिशत अधिक है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के केवल जून महीने में ही पूर्व मध्य रेलवे ने 15.68 मिलियन टन माल लदान किया, जो पिछले वित्तीय वर्ष के जून महीने के 13.07 मिलियन टन की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है।



Suggested News