बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

स्कूलों से नाम काटने के बाद गायब रहनेवाले छात्रों पर सख्त हुआ शिक्षा विभाग, अब सभी को चिह्नित करने के दिए आदेश

स्कूलों से नाम काटने के बाद गायब रहनेवाले छात्रों पर सख्त हुआ शिक्षा विभाग, अब सभी को चिह्नित करने के दिए आदेश

PATNA : बिहार सरकार ने नियमित रूप से स्कूल नहीं आनेवाले लाखों बच्चों के नाम काटने के बाद अब एक बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा विभाग अब इन सभी बच्चों के नाम चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा विभाग ने सभी जिले के डीईओ को इस काम के लिए तीन दिन की मोहलत दी है।

शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले के नाम पोर्टल पर दर्ज है। इनमें से करीब 20 लाख से अधिक छात्र ऐसे हैं, जिनका नामांकन नियमित रूप से स्कूल नहीं आने के कारण काट दिया गया है। अब इन छात्रों के पहचान की कवायद शुरू हो गई है।

एनआईसी द्वार चिह्नित करने की दी सुविधा

एनआईसी द्वारा मेधासॉफ्ट पोर्टल पर वैसे छात्र-छात्राओं जिनका नामांकन रद्द किया गया है को चिन्हित करने हेतु सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। अब शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यपाकों को यह निर्देश दिया है तीन दिन में एनआईसी के द्वारा दी गई सुविधा का इस्तेमाल करते हुए जिल बच्चों के नाम काट दिए गए हैं, उन्हें चिह्नित करें।


Suggested News