दरभंगा में जिंदा जलाने के मामले में आठ आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

दरभंगा. जिला अन्तर्गत नगर थाना क्षेत्र के जीएम रोड राज कुमार गंज में बुधवार रात को मकान को जबरन जेसीबी से तोड़ने और पेट्रोल छिड़ककर जलाने के मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में करीब 40 लोगों पर एफआईआर दर्ज है। इसका खुलासा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दरभंगा के एसपी ने किया।
गिरफ्तार 8 अभियुक्तों में सतीश पासवान पिता स्व0 जीवछ पासवान मु० लक्ष्मीसागर कॉलोनी थाना वि0वि0, मिथिलेश पासवान पिता स्व० दशरथ पासवान सा0 पसनपुरा कबीरचक थाना सदर, भास्कर कुमार पिता ललित ठाकुर मु० भटियारी सराय थाना नगर, छोटू कुमार सिंह उर्फ दत्ता पिता घनश्याम सिंह मु० ईमामवाड़ी थाना, विजय कुमार भगत पिता राम विलास भगतत मु० ईमामवाड़ी थाना, मोना उर्फ एहसान पिता राज कुमार भगत मु० नाका नं0-5 थाना नगर कोतवाली ओपी, मो0 जावेद पिता मो0 जुबैर मु0 लालबाबग पानी टंकी के पास थाना नगर, अभिमन्यु राज राजपुत उर्फ बाबा पिता मिस्टर उर्फ अर्जुन सिंह सा0 लदौर थाना सिमरी शामिल है। सभी को दरभंगा में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के आनुसार सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से घटना के संबंध मे स्पष्ट रूप से जानकारी प्राप्त हुई है एवं आगजनी के संबंध में अहम प्रमाण मिले हैं। घटना में संलिप्त अभियुक्तों की पहचान गठित टीम के द्वारा कर गिरफ्तार किया गया है एवं कुछ अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।