चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नेताओं पर किया हमला, कहा बिहार में कोई नहीं करता जाति की राजनीति, आम जनता जाति के चक्कर में फंसी

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नेताओं पर किया हमला, कहा बिहार में कोई नहीं करता जाति की राजनीति,  आम जनता जाति के चक्कर में फंसी

CHHAPRA. चुनावी रणनीतीकार से नेता बने प्रशांत किशोर पिछले कुछ महीने से जन सुराज पदयात्रा पर निकले हैं। जिसके तहत वो अलग-अलग क्षेत्र में जाकर लोगों को संबोधित करते हैं। साथ ही राज्यसरकार पर जमकर निशाना भी साधते रहे हैं। इसी दौरान प्रशांत किशोर सारण के सोनपुर में एक आमसभा को संबोधित किया।

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की जनता को लगता है कि बिहार में जाति की राजनीति हो रही है। लेकिन बिहार का कोई भी नेता जाति की राजनीति नहीं करता है। मैं आपको कई उदाहरणों से बता सकता हूं कि बिहार में जाति की राजनीति नहीं हो रही है।

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि, आपने कभी सुना है कि लालू यादव ने कहा हो कि यादव समाज का लड़का बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनेगा? क्या यादव समाज में उनके लड़के के अलावा और कोई पढ़ा लिखा आदमी नहीं है? आज सब नेता अपने-अपने परिवार को राजनीति में लाने और कोई न कोई पद दिलवाने में लगे हैं। कोई भी नेता जाति की राजनीति किसी सूरत में नहीं करना चाहता है।

वहीं किशोर ने कहा कि, क्या आपने सुना है की मांझी जी किसी दलित के लड़के को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं? जीतन राम मांझी सिर्फ अपने बेटा को मुख्यमंत्री बनाने के बारे में सोचते हैं। अगर उन्हें दलित समाज की चिंता होती तो क्या दलित समाज में दूसरा कोई काबिल आदमी उन्हें नहीं मिलता? आज नेता सिर्फ अपने और अपने लड़के की चिंता कर रहे हैं। जाति-धर्म के चक्कर में तो बस आम जनता पड़ी है।

Find Us on Facebook

Trending News