बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में फिर महंगी होगी बिजली, आज नये दर का करंट दे सकती है सरकार

बिहार में फिर महंगी होगी बिजली, आज नये दर का करंट दे सकती है सरकार

पटना- बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर से बढ़े बिजली दर का करंट लग सकता है। आज इसकी घोषणा कर दी जाएगी।  प्रति यूनिट 50 पैसे से लेकर 1 रू तक की बढ़ोतरी हो सकती है। बढ़े विद्धुत शुल्क संबंधी बिहार विद्धुत विनियामक आयोग के पारित आदेश को आधिकारिक तौर पर आज जारी किया जाएगा।

दरअसल बिहार की विद्धुत कंपनियों नें 2019-20 के लिए बिजली दर बढाने संबंधी याचिका बिहार विद्धुत विनियामक आयोग के समक्ष दायर की थी।इस संबंध में आयोग ने इसकी सुनवाई की।बिजली दर को लेकर विनियमाक आयोग ने सुनवाई पूरी कर ली है ।अब फैसले की घड़ी है ,सोमवार यानी आज  इसकी घोषणा कर दी जाएगी।अगर विद्धुत विनियामक आयोग बिजली दर बढ़ाने का फैसला करती है तो बढा हुआ दर 1 अप्रैल से लागू होगा।

पिछले साल भी बढ़ी थी बिजली दर

पिछले साल भी बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने एक अप्रैल से पांच फीसदी महंगी बिजली दर का फैसला सुनाया था। केवल एक श्रेणी बड़े उद्योग में यह वृद्धि दर 9.92 फीसदी है। बिजली कंपनी ने 44 फीसदी बिजली दर बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था।सुनवाई पुरी होने के बाद 5 फीसदी बिजली दर बढ़ाने पर फैसला हुआ था।

Suggested News