पटना एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, मची अफरा-तफरी

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना एयरपोर्ट से आ रही। जहां बांग्लादेश से काठमांडू जा रहे विमान को पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है। बताया जा रहा है कि विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसके कारण विमार की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। 

दरअसल, विमान बांग्लादेश से काठमांडू जा रहा था। इसी बीच पायलट ने पटना एटीसी को इनफॉर्म किया कि विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी है। जिसके बाद विमान की लैंडिंग पटना एयरपोर्ट पर कराई गई। 

बता दें कि, विमान की इमजेंसी लैंडिंग की खबर मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड और एयरपोर्ट के अधिकारी पहुंचे गए। विमान में तकनीकी खराबी आई है। जिसके लिए इंजीनियर को भी तत्काल मौके पर बुलाया लिया गया है। 

Nsmch
NIHER

वहीं मौके पर सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए है। मिली जानकारी अनुसार इस विमान में कुल 70 यात्री एवं एक बच्चा और (06 )क्रू मेंबर पायलट सहित सवार है।