BREAKING NEWS : मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेंड, 3 को लगी गोली, अस्पताल में चल रहा है इलाज

MUZAFFARPUR : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। पुलिस एक घटना की गुत्थी सुलझा भी नहीं पाती है। तबतक अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं।
इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र से अपराधियों और पुलिस के बीच इनकाउंटर हुई है। इस घटना में 3 अपराध कर्मी को गोली लगी है। जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।
जिसके बाद सिवाईपट्टी थाना पुलिस ने गोलीबारी में घायल तीनों अपराधी को आनन-फानन में इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है। वहीँ पुलिस बाकी अपराधियों की तलाश में जुट गयी है। वहीँ पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट