पटना-दीघा रेल लाइन की जमीन से अतिक्रमण हटाने को 10 सितम्बर से चलेगा बुलडोजर

PATNA :   पटना दीघा रेल लाइन की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले लोग सावधान हो जाएं। अगर 9 सितम्बर   तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन 10 सितम्बर से न केवल सामान जब्त कर लेगा बल्कि FIR भी दर्ज कराएगा। ऊपर से जुर्माना भी वसूल होगा। जहां- जहां मंदिर हैं वहां संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

8 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण

पटना दीघा रेल लाइन की कुल जमीन 71.25 एकड़ है। इसमें से 8 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा है। यहां गैरकानूनी तरीके से कई लोग रहते हैं और खटाल चलाते हैं। ऐसे लोगों को नोटिस भेज कर अगाह किया गया है कि वे 9 सितम्बर तक अतिक्रमण हटा लें। ऐसा नहीं करने पर प्रमंडल प्रशासन 10 सितम्बर से खुद अतिक्रमण हटाएगा और इस मामले में FIR  दर्ज करेगा। कार्रवाई के दौरान सामान को जब्त कर लिया जाएगा और अवैध कब्जा करने वालों से जुर्माना भी वसूल किया जाएगा। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी करायी जाएगी।

मंदिरों के पास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे

पटना-दीघा रेल लाइन की जमीन पर छह से अधिक मंदिर बना लिये गये हैं। इन्हें शिफ्ट करना बड़ी चुनौती होगी। प्रशासन ने निर्देश है कि यहां पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस बल को तैनात किया जाए। अतिक्रमण हटाने के लिए चार टीम होगी। हर टीम में वरीय दंडाधिकारी, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, 50 पुरुष और 25 महिला पुलिस बल की तैनाती रहेगी।

जब्त सामान को ढोने के लिए होंगे 16 ट्रैक्टर

अतिक्रमण हटाने के दौरान जब्त सामान को ढोने के लिए 16 ट्रैक्टर होंगे। हर ट्रैक्टर पर मजदूर भी होंगे। टैक्टर और मजदूर की व्यवस्था पटना नगर निगम करेगा। जहां से अतिक्रमण हटेगा वहां की जमीन को जेसीबी मशीन से खोद कर गड्ढा कर दिया जाएगा ताकि वहां फिर कोई कब्जा न जमा ले।