बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में फिर चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान, बादशाही नाला सहित कई इलाकों में तोड़े गए अवैध मकान

पटना में फिर चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान, बादशाही नाला सहित कई इलाकों में तोड़े गए अवैध मकान

PATNA : पटना प्रमंडल के आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश पर आज भी सम्पतचक अंचल, फुलवारीशरीफ अंचल और दानापुर अंचल  अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान आज सम्पतचक अंचल के बादशाही नाला पर अतिक्रमित 5 मंजिला मकान को आंशिक रूप से तोड़ा गया. बताते चलें की आज तक कुल 55 अतिक्रमण हटाये गये. जिसमें 46 स्थायी अतिक्रमित बहुमंजिला इमारत हटाया गया और 4 अस्थायी एवं 5 बहुमंजिला मकान को आंशिक रूप से तोड़ा गया. 

वहीँ फुलवारीशरीफ अंचल के मौजा पकड़ी के एतवारपुर में 12 स्थायी बहुमंजिला पक्का मकान को आंशिक रूप से तोड़ा गया. ऐसे मकानों को पूर्ण रूप से तोड़ने के लिए जेसीबी मशीन एवं पोकलेन अतिक्रमित मकान तक पहुँचाने का रास्ता बनाया जा रहा है. आज तक यहाँ कुल 32 अतिक्रमण हटाया गया. जिसमे 12 स्थायी बहुमंजिला अतिक्रमित मकान तोड़ा गया तथा 8 अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया एवं 12 बहुमंजिला मकान को आंशिक रूप से तोड़ा गया. पटना सदर अंचल के नन्दलाल छपरा में बादशाही नाला पर आज तक 35 अतिक्रमण हटाया गया है. जिसमे 21 स्थायी अतिक्रमण एवं 14 अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया है. 

दानापुर अंचल अंतर्गत आर0के0 पुरम में आज 1 स्थायी बहुमंजिला पक्का मकान को आंशिक रूप से एवं 6 अस्थायी अतिक्रमण को तोड़ा गया. दानापुर अंचल में अब तक चिन्ह्ति अतिक्रमित मकानों की कुल संख्या 76 है. आज तक कुल 76 अतिक्रमण हटाया गया. जिसमे 37 स्थायी बहुमंजिला अतिक्रमित मकान तोड़ा गया तथा 39 अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया है. उधर आयुक्त ने अपर समाहर्त्ता राजस्व अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर, पटना सदर एवं अंचलाधिकारी पटना सदर, फुलवारीशरीफ, सम्पतचक एवं दानापुर को निर्देश दिया कि बादशाही नाला एवं शहर के प्रमुख नाला पर किये गये स्थायी संरचना एवं बनाये गये सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराएं. उन्होंने अधीक्षण अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं ड्रेनेज अंचल, पटना को निर्देश दिया कि बादशाही नाला से अतिक्रमण हटाये जाने पर नालों की उड़ाही की जाय, ताकि नालों में पानी का प्रवाह बना रहे.   





Suggested News