पटना में अपराधियों का तांडव, CPWD के इंजीनियर को मारी गोली

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि सीपीडब्लूडी के एक इंजीनियर को अपराधियों ने गोली मार दी है।
जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना के अनिसाबाद में सीपीडब्ल्यूडी के इंजीनियर पर अपराधियों ने हमला कर ताबड़तोड़ गोलीबारी की है। घायल सीपीडब्ल्यूडी के इंजीनियर का नाम अमीरुल्ला अंसारी बताया जा रहा है।इस घटना की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
घायल इंजीनियर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गर्दनीबाग थाना क्षेत्र की घटना बताई जा रही है।
इंजीनियर भभुआ को रहने वाला बताया जा रहा है। कार से जाने के दौरान अनीसाबाद मोड़ के पास अपराधियों ने गोली मारी है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।