बालू से 'मलाई' खाने वाले अफसरों पर और कसा शिकंजा, EOU का पूर्व SDO के 3 ठिकानों पर छापेमारी

PATNA: बालू खनन में मलाई खाने वाले अधिकारियों पर सरकार सख्त है। पहले 41 से अधिक अधिकारियों को हटाया गया। इसके बाद तीन दर्जन अफसरों को सस्पेंड किया गया। फिर मलाई खाने वाले अधिकारियों की संपत्ति की जांच शुरू हुई। इसके बाद अब सबूत मिलने पर ठिकानों पर छापेमारी शुरू हो गई है। आर्थिक अपराध इकाई ने डेहरी के पूर्व एसडीओ जो बालू खनन में माफियाओं से सांठगांठ में हटाये गये थे उनके ठिकानों पर ईओयू छापेमारी कर रही है।
एसडीओ के ठिकानों पर छापेमारी
जानकारी के अनुसार आर्थिक अपराध इकाई पूर्व एसडीओ सुनील कुमार सिंह के तीन ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जांच में अवैध संपत्ति अर्जित करने का पता चला है । इसके बाद ईओयू की तरफ से रेड किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पूर्व एसडीओ सुनील कुमार सिंह के खिलाफ ईओयू ने केस दर्ज कर सर्च वारंट लिय़ा। आज सुनील सिंह के पटना आवास पालीगंज स्थिति पत्नी जो सीडीपीओ हैं उनके दफ्तर और आवास व उत्तरप्रदेश के गाजीपुर स्थित पैतृक आवास पर तलाशी अभियान जारी है।