बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के एस्कॉर्ट के लिए जा रही पुलिस गाड़ी ने चाचा भतीजी को मारी टक्कर, लोगों ने की जमकर तोड़फोड़

MOTIHARI : मोतिहारी में आज सड़क हादसा हो गया। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और बेतिया सांसद संजय जायसवाल के एस्कॉर्ट के लिए जा रही पुलिस गाड़ी की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोग जख्मी हो गए। जिसमें एक की हालत गम्भीर बतायी जा रही है।
घायल युवक और युवती रिश्ते में चाचा और भतीजी बताये जा रहे हैं। जो मुफ्फसिल थाना के धर्मुआहा गांव के रहनेवाले बताये जा रहे हैं। हालाँकि स्थानीय लोगों की मदद से घायल दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाईपास चौक स्थित हुंडई एजेंसी के समीप की बताई जा रही है। उधर इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस एस्कॉर्ट गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ किया। जिससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। वहीँ घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। जिससे थोड़ी देर के हंगामे के बाद आवागमन अब सामान्य हो गया है।