45 दिन बाद भी पुलिस को नहीं मिल रहे हत्यारे, पीड़ित परिवार का आरोप - हर दिन आरोपी दे रहे केस वापस लेने की धमकी

CHHAPRA : सारण पुलिस आपके सेवा में सदैव तत्पर का नारा देने वाले सारण पुलिस के तरैया थाना के कार्यशैली पर लगा प्रश्नचिन्ह, हत्या के 45 दिन बाद भी हत्यारो की गिरफ्तारी नही हो सकी है, और आरोपी मृतक के परिजनों को धमका रहे है, शिकायत करने पर पुलिस अपराधियों पर कार्यवाही करने के बजाय मृतक के परिजनों के साथ गाली गलौज करते है, जिससे आक्रोशित मृतक के परिजन थाना का घेराव किया और अपना आक्रोश जताया, वही थानाध्यक्ष इस मामले में लोगो को सहानुभूति देने के बजाय वीडियो बनाने में व्यस्त दिखे,
दरअसल यह पूरा मामला तरैया के चांदपुरा की है, जहां दो पक्षो के हिंसक झरप में 25 मई को मैनेजर महतो नामक एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हुई थी। इस मामले में अन्य 6 लोगों को गोली और तलवार से हमला किया गया था, जो इलाज के बाद अब अपने घर लौटे हैं। इस मामले में मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई और न ही कोई कार्रवाई की गई। वहीं मामले में आरोपी बनाए गए बदमाशों द्वारा मृतक के परिजनों को केस वापस नहीं लेने पर पुनः हत्या की धमकी दे रहे और घर पर हमला भी करवा रहे है।
लोगों की शिकायत है कि जब इस बात की शिकायत पुलिस से की तो थानाध्यक्ष के साथ गए एक व्यक्ति ने पीड़ितों के साथ गाली गलौज किया, जिससे लोग आक्रोशित होकर कल थाना पर पहुंच अपनी व्यथा सुनाई और सुरक्षा की गुहार लगाई तो पुनः उन्हें थानाध्यक्ष राजीव रंजन के साथ रहने वाले हरेंद्र सिंह गाली गलौज और हंगामा करने लगे।
थानाध्यक्ष ने कहा गालीगलीज करनेवाला बाहरी आदमी
गाली देने वाले पर जब कार्रवाई की मांग की तो थानाध्यक्ष ने गाली देने वालो को बाहर का आदमी बताया और स्वयं लोगो के विरोध का वीडियो बनाने लगे। लोग इंसाफ के लिए रोते बिलखते रहे पर थानाध्यक्ष वीडियो बनाने में व्यस्त नजर आए। इस दौरान उन्होंने लोगों की नाराजगी को कम करने की कोई कोशिश नहीं की