PATNA : पटना सिविल कोर्ट में ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट के कारण लगी आग के कारण कई लोगों की मौत की घटना से भी बिजली विभाग ने सबक नहीं लिया। आज एक बार फिर वैसी ही घटना होते-होते रह गई। इस बार मामला दानापुर सिविल कोर्ट से जुड़ा है। जहां कोर्ट परिसर में तेज धमाके के बाद बिजली के पोल पर लगे डीपी बॉक्स में आग लग गई। आग लगते ही परिसर में अफरा-तफरी मच गई। डीपी बॉक्स में लगे तार धू-धूकर जलने लगे। सूचना मिलते ही अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
यहां मौजूद अधिवक्ता ने बताया कि आग लगने के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे। फायर ब्रिगेड की टीम ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। यदि जल्द कंट्रोल नहीं होता बहुत बड़ी क्षति होती।
ट्रांसफॉर्मर को हटाने के लिए दिया था आवेदन
वहीं, पूर्व अधिवक्ता ने कहा कि पटना सिविल कोर्ट में हुए हादसे के बाद भी बिजली विभाग नहीं जागी है। हादसे के दूसरे दिन बिजली विभाग को लिखित आवेदन दिया था। ट्रांसफॉर्मर को हटाकर परिसर के खाली पड़े जमीन पर लगाने की मांग की थी, लेकिन अभी तक बिजली विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया है।
दो बाइक और एक साइकिल को हुआ नुकसान
कोर्ट परिसर में आए दिन पोल और ट्रांसफॉर्मर से तेज धमाके की आवाज सुनाई देता रहता है। आज तेज धमाके के साथ आग लग गई। जिसमें दो बाइक और एक साइकिल मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है।
उन्होंने आगे कहा कि बिजली विभाग ना परिसर में लगे पेड़ कटवा रही है और ना ही खाली पड़े जमीन में ट्रांसफॉर्मर लगा रही है। ऐसा लगता है कि विभाग पटना सिविल कोर्ट जैसी हादसे का इंतजार कर रही है।